Crime

भूमि विवाद में एक की हत्या, तीन जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई । इस दौरान तलवार और लाठी से हमला किए गए। मारपीट के दौरान गोल्हना गांव के रहने वाले 60 वर्षीय सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग जख्मी हो गए जख्मी में उनकी पत्नी और एक महिला पड़ोसी शामिल है। सभी का इलाज मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है वही पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है । बताया जा रहा है कि बीएसएफ का एक जवान सुबह से तलवार लेकर घुम रहा था।वह भूमि संबंधित विवाद में सत्यदेव तिवारी के परिवार से उलझ गया। जिससे सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन जख्मी हो गए।

Related Posts