Employment

जनता दरबार:फरियादियों की लगी भीड़,डीसी ने समाधान का दिया आश्वासन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएं को बारी-बारी से सुना और निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।जनता दरबार में भूमि सीमांकन,भूमि विवाद,राशन,अवैध कब्जा,रास्ता बंद हो जाने,मुआवजा, आदि समस्याओं को लेकर लोग उपस्थित हुए।जनता दरबार में साहपुर से आये करन कुमार ने बताया कि नगर निगम के सरकारी वाहन से उनकी बहन का दुर्घटना हो गया है जिसके बाद निगम के कर्मचारी ने इलाज का खर्चा उठाने की बात कही थी लेकिन अब विभाग द्वारा इलाज में खर्चा का वहन नहीं किया जा रहा है ऑन स्पॉट इलाज़ हेतु 5 हज़ार दिये गए जो खर्च हो गये अतः उन्होंने उपायुक्त से निगम के कर्मचारी से इलाज में खर्च होने वाले पैसा दिलवाने का आग्रह किया.इसी तरह जनता दरबार में आये काजल कुमारी ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की हत्या गोली मारकर 1 दिसंबर 2022 को कर दी गयी थी जिसके पश्चात वो असहाय हो गयी है.उन्होंने उपायुक्त से बच्चों के भरण-पोषण करने व रहने के लिए आवास की मांग की इसपर उपायुक्त ने डीडीसी को उक्त महिला को आवास की स्वीकृति हेतु निर्देशित किया।

उपायुक्त ने विभिन्न मामलों को लेकर कई बीडीओ-सीओ को किया फोन

जनता दरबार में आये विभिन्न फरियादियों के मामलों के निष्पादन हेतु उपायुक्त ने सदर सीओ,छतरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया,तरहसी सीओ,डीएमओ समेत विभिन्न अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट फोन कर मामलों का तेज़ गति से निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया।

Related Posts