भूमि खरीद बिक्री के कमीशन को लेकर धंधेबाज पर चली गोली
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र जवाहर नगर रोड नंबर 14 सहारा सिटी निवासी जमीन का धंधा करने वाले प्रदीप ओझा पर विरोधियों ने आज गोली चलाई। उन्हें गोली नहीं लगी।वे घटनास्थल से भाग कर मानगो थाना पहुंचे। उन्होंने ने पुलिस को बताया है कि जमीन के धंधे से जुड़े अमरनाथ सिंह गिरोह के साजन मिश्रा, नीरज भगना,राजा बच्चा ने जान मारने के लिए उन पर गोलियां चलाई।वे बच कर भागे। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि अपराधिक छवि वाले अमरनाथ सिंह गिरोह के साथ प्रदीप ओझा जमीन का खरीद बिक्री का काम कर रहे थे। कमीशन को लेकर विवाद के बाद प्रदीप ओझा अमरनाथ सिंह का साथ छोड़ गए गणेश सिंह के साथ जमीन का धंधा में लग गए। इस दौरान जमीन के धंधे से कमीशन को लेकर आपस में विवाद बढ़ गया। आज उस कमीशन को लेकर उक्त तीनों अपराधी प्रदीप ओझा के घर के पास पहुंचे थे। वहां विवाद के बाद प्रदीप ओझा पर गोली चला दी। गोली प्रदीप ओझा को नहीं लग पाई। वहां से वे किसी तरह बचकर थाना पहुंचे और पुलिस से अपनी शिकायत की है।