मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, प्रशासन द्वारा ज़ारी दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश आपसी प्रेम और भाईचारगी से मनाए मुहर्रम का पर्व: उपायुक्त
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि सभी धर्म सम्प्रदाय, मजहब के लोग मिलकर साम्प्रदायिक मिशाल पेश करने की परंपरा कायम की है। मुहर्रम पर्व आपसी एकता और भाईचारा के प्रतीक है।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार डीजे, सौहार्द बिगाड़ने वाले भड़काऊ गाने पर मनाही की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांतिपूर्ण रूप से इबादत करने की बात कही। उन्होंने लोगो से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पलामू जिले में त्योहारों को भाईचारगी के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है,इसे कायम रखने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
मनचलो पर होगी कार्रवाई,वहीं सोशल मीडिया की गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर: एसपी
वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने की बात कही। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही। उन्होंने जिले वासियों से अपील ज़ारी करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता हो,और वो आपके संज्ञान में आता है तो तुरंत उस पोस्ट को पुलिस से साझा करें।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड या शेयर करता पाया गया तो वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता, तीनो एसडीओ,सभी बीडीओ,सीओ, मोहर्रम इंतीजामिया कमेटी के सभी सदस्य सहित बडी संख्या में विभिन्न अखाड़े के सदस्य और वॉलंटियर उपस्थित रहे।