पीएलएफआई नक्सलियों ने वाहनों में की तोड़फोड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खुंटी जिले के मुरहू में पीएलएफआई नक्सलियों ने मंगलवार देर रात जमकर उत्पात मचाया।तीन नक्सलियों ने मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्थित पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनलोगों ने जेसीबी, बाइक, स्कूटी सहित अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक नक्सली वहां से फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।साथ ही एरिया की घेराबंदी करके एलआरपी चला रही है।