Crime

17 महीने से दिल्ली में बंधक नाबालिक लड़की की हुई मुक्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:17 महीने से दिल्ली में बंधक नाबालिक लड़की (धुर्वा निवासी) को चाइल्ड राइट फाउंडेशन रांची दिल्ली पुलिस ,महिला आयोग दिल्ली , शक्ति वाहिनी NGo के सहयोग से मुक्त कराया गया है। AHTU थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।लड़की को जब जबरन घर में बंधक बनाकर के रखा गया था। 17 महीने से उनको किसी भी प्रकार का पैसा का भुगतान नहीं किया गया था।
वैद्यनाथ कुमार, चंदन कुमार चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची की मुख्य भूमिका रही लड़की को मुक्त कराने में।

Related Posts