Uncategorized

पानी में डूबने से मृत 6 बच्चों के आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख रूपये, उपायुक्त ने दी स्वीकृति….. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही राशि का होगा भुगतान एक ही दिन उलडंडा की चार बच्चियों का हुआ था निधन

पानी में डूबने से मृत 6 बच्चों के आश्रितों को मिलेंगे 4-4 लाख रूपये, उपायुक्त ने दी स्वीकृति…..

गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही राशि का होगा भुगतान

एक ही दिन उलडंडा की चार बच्चियों का हुआ था निधन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिले के चैनपुर एवं सदर मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत पानी में डूबने से मृत 6 बच्चों/व्यक्तियों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए दिये जाएंगे। उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने आज इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उपायुक्त ने आंचलों से प्राप्त अभिलेखों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही सभी मृतक के आश्रितों को सहायता राशि/अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान करने निदेश दिया।

विदित हो कि चैनपुर अंचल अंतर्गत उलडंडा गांव निवासी अवधेश उरांव की पुत्री अर्चना कुमारी एवं अराधना कुमारी, एतवा मुंडा की पुत्री सलमी कुमारी तथा मुकेश खाखा की पुत्री छाया खाखा का निधन एक ही दिन 20 जुलाई 2023 को एक स्कूल के पीछे डोभा (पानी) में डूबने से हो गई थी। वहीं 2 फरवरी 2023 को चैनपुर अंचल अंतर्गत महुगांवा गांव निवासी गुड्डू पासवान के पुत्र आनंद कुमार पासवान का निधन डोभा में डूबने से हो गई थी। इसके अलावा सदर मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत बारालोटा निवासी मोनी कुमार के पुत्र अमन राज का निधन 9 जुलाई 2021 को डैम में डूबने से हो गई थी।

पलामू के जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव ने बताया कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जलप्रपात एवं नदी में डूबने से मृत्यु को स्थानीय प्राकृतिक आपदा घोषित किया गया है। वहीं पानी में डूबने की घटना को राज्य की विशिष्ट स्थानीय आपदा घोषित किया गया है।

Related Posts