पूर्व उपायुक्त ने कहा मैं अपने काम से संतुष्ट हूं, विजया जाधव….. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को सक्रिय करेंगे,उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने आज पदभार देने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वे इस जिला में अपने कामों से संतुष्ट हैं। वहीं नये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों को गति दंगे, जिससे जनता को लाभ मिले।ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को सक्रिय करेंगे।
सिंहभूम जिले के पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि उन्होंने जमशेदपुर की यातायात व्यवस्था को काफी दुरुस्त किया है। अतिक्रमण को कई स्थानों से हटवाया ताकि यातायात व्यवस्था ठीक रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के लिए लगभग 500 टावर के निर्माण का कार्य शुरू करवाया।
उन्होंने कहा कि हम अपने कार्य से पूरी तरह संतुष्ट है।
वही पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को यहां पर ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। यहां की समस्याओं का अभी अध्ययन कर उसे निवारण करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि पंचायत को ज्यादा सक्रिय किया जाए, इस विषय पे हम विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को सक्रिय करेंगे और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।