Crime

ट्रेन से कटकर अज्ञात की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के डाउन लाइन पर गुरुवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सुबह रेल कर्मचारियों ने शव देखकर इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर टाटानगर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 40 वर्ष के आस-पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रेल कर्मी गुरुवार की सुबह डाउन लाइन की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने डाउन लाइन पर एक शव देखा। फिलहाल शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है।

Related Posts