घाटशिला में जमशेदपुर के अपराधियों के साथ मुठभेड़,एक जख्मी, अनेक पकड़े गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला थाना अंतर्गत एनएच 18 पर कापागोड़ा के पास गुरुवार देर शाम भोलेनाथ ढाबा पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुए। मुठभेड़ में अमरनाथ गिरोह का शातिर अपराधी साजन मिश्रा,नीरज भगिना और राजा बच्चा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में नीरज भगिना के पैर में गोली लगी है। साजन मिश्रा और नीरज भगिना ने बुधवार को ही मानगो सहारा सिटी के पास जमीन कारोबारी प्रदीप ओझा से रंगदारी मांगी थी। वहीं साजन मिश्रा पर मानगो और बालीगुमा में फायरिंग करने का भी मामला दर्ज है।
जानकारी के अनुसार एमजीएम पुलिस को सूचना मिली थी कि आठ से नौ की संख्या में अपराधी जमशेदपुर से घाटशिला की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। अपराधी कार पर सवार होकर घाटशिला के भोलेनाथ ढाबा में पहुंचे थे।सभी लोग मिलकर बर्थडे पार्टी मना रहे थे। अपराधी कार में शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान जिला पुलिस द्वारा गठित टीम ने होटल में दबिश दी। पुलिस को देखते ही सभी पार्टी छोड़कर इधर-उधर भागने लगे।इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा। जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस द्वारा इस दौरान फायरिंग भी की गई। इसके बाद पुलिस सभी को पकड़कर जमशेदपुर की ओर ले गई। इस दौरान गालूडीह थाना प्रभारी सुखसागर सिंह थाना प्रभारी सोनू कुमार, एमजीएम थाना प्रभारी राजकुमार समेत कई थाना के थाना प्रभारी एवं दर्जनों पुलिस के जवान क्षेत्र भागने वाले अपराधी को खोजने में लगे रहे।