Crime

पुलिस वर्दी में ड्रग्स सप्लाई करने वाली छात्रा गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
राजस्थान: में ड्रग्स की तस्करी करने के लिए ड्रग तस्कर अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। वे अपने जाल में महिला, लाचार और अभाव ग्रस्त लोगों को मोटी कमाई का लालच देकर ड्रग सप्लाई का काम कराते हैं।अब ड्रग माफिया द्वारा छात्राओं से ड्रग सप्लाई करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जो पुलिस की वर्दी पहनकर ड्रग्स सप्लाई करती थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोधपुर में पुलिस ने एक मामले का उद्भेदन किया है।जहां महिलाए भी ड्रग्स की तस्करी में पुरुषों से दो कदम आगे निकली गयी है। यहां पुलिस ने लोहड़ी के बीच निवासी ट्विंकल विश्नोई को 15 ग्राम एमडी ड्रग्स में 12 ग्राम अफीम का दूध एक साथ पकड़ा है। पुलिस ने ट्विंकल का मोबाइल देखना शुरू किया, तो पुलिस के होशो हवास ही उड़ गए। मोबाइल में ट्विंकल पुलिस की वर्दी में नजर आई। फिलहाल पुलिस ने लूणी के फिंच निवासी ट्विंकल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।वह B.a. की पढ़ाई करती है। ट्विंकल विश्नोई की उम्र 24 साल है और वह 2 साल से एक पीजी हॉस्टल में रह रही है। अभी वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।साथ में इंस्पेक्टर की तैयारी भी कर रही वह आसपास रहने वाले युवाओं को ड्रग्स भेजती थी और उसका एक कस्टमर का नेटवर्क भी है । पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच शुरू की तो उसमें तमाम ऐसी तस्वीरें मिली जिसमें की ट्विंकल पुलिस की वर्दी में भी दिखाई दी।
कई पुलिसकर्मी भी तस्करी में रहते हैं शामिल।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि कुछ पुलिसकर्मियों को भी जब मौका मिलता है तब कुछ पुलिसकर्मी इस तरह की ड्रग्स तस्करी में भी शामिल रहते हैं। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कॉन्स्टेबल हरिराम बिश्नोई को सेवा से बर्खास्त किया गया था ।गत वर्ष एसीपी जयप्रकाश अटल ने उसकी कार से 23 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया था। जिसके बाद में उसे बर्खास्त कर दिया गया था।

Related Posts