Crime

ताजिया ग्यारह हजार वोल्ट का हाइटेंशन विधुत तार सटा, चार की मौत, अनेकों घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। शनिवार को ताजिया उठाने के दौरान वह 11,000 वोल्ट का हाईटेंशन तार में सट गया। जिससे चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गये, इनमें से छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल में चीख-पुकार मच गयी। आनन-फानन में सभी को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण परिजनों ने वहां जमकर हंगामा किया।इस घटना के बाद खेतको इलाके में परिजनों और आसपास के लोगों के बीच चीख पुकार मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे।इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।लेकिन यहां चिकित्सकों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया।इन घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।इधर अस्पताल में एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने और बदइंतजामी को लेकर लोगों ने काफी हंगामा किया।सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो भेजा गया है।
इधर, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार शैलेंद्र चौरसिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि ताजिया में 11 हजार के हाइटेंशन तार सट गया था।इस हादसे की चपेट में कुल 13 लोग आए हैं। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।जबकि सात लोगों का इलाज चल रहा है और दो लोगों को घर भेज दिया गया है।

Related Posts