Regional

गोड्डा ईकाई की बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने पत्रकारों से एकजुट होने का किया आह्वान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गोड्डा में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की गोड्डा शहरी एवं ग्रामीण जिला ईकाई की संयुक्त बैठक रविवार को जिला मुख्यालय के एक होटल के सभागार में संपन्न हुई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऐसोसिएशन के झारखंड प्रदेश ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में एसोसिएशन के संताल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो तथा दुमका जिला ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कुणाल शांतनु मौजूद थे।
जिला के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह ने कहा कि झारखंड में एकमात्र पत्रकार संगठन एआईएसएमजेडब्ल्यूए ही पत्रकारों के हित में लगातार सक्रिय रहता है।वे बोले चाहे पत्रकारों की बीमा की बात हो या पत्रकार सुरक्षा कानून की इस संगठन द्वारा लगातार पत्रकारों के हित में कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव डालने का कार्य किया जाता रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारों के बीच एकता समय की सबसे बड़ी मांग है।वे बोले अधिकारियों,राजनेताओं एवं सफेदपोश के खिलाफ खबर छपने पर पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाने और प्रताड़ित करने की कार्यवाही की जाती है।राज्य में अब तक 84 पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्री सिंह ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता के संघर्ष की बदौलत झारखंड राज्य अस्तित्व में आया है।झारखंड अलग राज्य के आंदोलनात्मक धार को तेज करने में पत्रकारों की भी अहम भूमिका रही है लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन शिबू सोरेन के पुत्र ने पत्रकारों के हित में अब तक कोई काम नहीं किया है।हेमंत सोरेन सरकार ने पत्रकारों के लिए बीमा योजना की घोषणा की लेकिन उसका प्रीमियम इतना ज्यादा है कि उस योजना का लाभ लेने में पत्रकार समर्थ नहीं है।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा बीमा के प्रीमियम की राशि कम करने के लिए सरकार पर बराबर दबाव डालने का काम किया जाता रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।
बैठक में एसोसिएशन के संथाल परगना प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।साथ ही राज्य के पत्रकारों के हित में संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक के प्रारंभ में एसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय पलिवार ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला के दूर दराज से पहुंचे मीडियाकर्मियों का हौसला आफजाई किया।श्री पलिवार ने एसोसिएशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बैठक का सफलतापूर्वक संचालन एसोसिएशन के गोड्डा जिला शहर इकाई के महासचिव अमित सिंह ने किया।संचालन के क्रम में उन्होंने पत्रकारों के हित में संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी.धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के जिला ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष शंकर सुमन ने किया।
मौके पर डॉ रंजन कुमार,अभिजीत तन्मय,संतोष भगत,अबुलेश,रंजीत राठौर,आशुतोष आनंद,मोहित वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को सफल बनाने में एसोसिएशन के जिला शहरी ईकाई के अध्यक्ष परमानंद मिश्र,जिला ग्रामीण ईकाई के महासचिव दिवाकर शर्मा,अमरेंद्र कुमार सिंह बिट्टू,आशुतोष तिवारी गुंजन, आदित्य आनंद आदि की महती भूमिका रही।बैठक में मनीष कुमार, नवीन कुमार,अनंत कुमार,राघव मिश्रा,अजय झा,मुकेश कुमार, जावेद अख्तर,कामिल,सुमन सिंह, साजन मिश्र,नूर नबी,विजय कुमार, अजीत कुमार,बादल सिंह,नरेंद्र महतो,मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Posts