पांच लाख रुपए का इनामी उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गढ़वा पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर मनोज परहिया को गिरफ्तार किया है। वह पांच लाख रुपए का इनामी उग्रवादी है।
गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र स्थित गौरियाकरम निवासी मनोज परहिया पर 5 लाख का इनाम घोषित था। गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा को रमकंडा थाना क्षेत्र के पटसर, चेटे, सूली और गोरयाकरम के जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी के मूवमेंट की सूचना लगातार मिल रही थी। इस सूचना पर एसपी ने रंका एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।