Education

डीएवी में याद किए गए कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा में स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में उपन्यास सम्राट, कलम के सिपाही मुंशी प्रेमचंद की जयंती हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा का प्रारंभ मुंशी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद बीसवीं सदी के प्रतिनिधि कथाकार थे। हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने कहा कि मुंशीजी की रचनाओं से ही साहित्य में दलित विमर्श की शुरुआत हुई। उन्होंने बच्चों से महान साहित्यकारो की रचनाओं को पढ़ने एवं विविध विधाओं को कलम बंद करने की अपील की। इस अवसर पर छात्रा हर्षिता कुमारी ने मुंशी जी के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की। छात्रा अंशिका अग्रवाल ने मुंशी जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। गौरतलब हो कि इस अवसर पर शिक्षिका सुमित्रा कुमारी के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन छात्र सौम्यदीप नंदी ने किया।

Related Posts