Crime

गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड में जमशेदपुर के दो अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार, कोलकाता भागने का कर रहे थे प्रयास

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर से पुलिस ने बासुकीनाथ में मारे गए गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक पिस्तौल और छह गोली बरामद की गई है। दोनों अपराधी जमशेदपुर से कोलकाता भागने के क्रम में पकड़े गए हैं।घटना के संबंध में एवं थाना प्रभारी राजू कुमार ने प्रेस को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अमरनाथ सिंह हत्याकांड में शामिल कुछ अपराधी कोलकाता भाग रहे हैं। जिसके आधार पर साईं नामक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई। यह बस जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रही थी। तलाशी के दौरान जमशेदपुर के उलीडीह आस्था स्पेस टाउन निवासी दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और बागबेड़ा गाढाबासा निवासी अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू को पकड़ा गया। इनकी तलाशी ली गई।दीपक चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा गोली और अभिषेक सिंह के पास से तीन जिंदा गोली बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया है कि इन्होंने ही बासुकीनाथ में अमरनाथ सिंह की हत्याकांड को अंजाम दिया है। साथ ही हत्याकांड में शामिल अन्य सदस्यों और गिरोह के सरगना की जानकारी दी है। इसके बाद पुलिस इन दोनों को जेल भेज दिया है। वही बताया जा रहा है कि दोनों को पुनः पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Related Posts