पाकिस्तान में जमीयत उलेमा ए इस्लाम की रैली में धमाका, कम से कम 50 की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
पाकिस्तान: उत्तर पश्चिमी प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के बाज़ौर ज़िले में रविवार को जमीयत उलेमा ए इस्लाम फज़्ल (जेयूआई-एफ़) की रैली में हुए धमाके में कम से 50 लोगों की मौत हो गई। धमाके में कम से कम 200 लोग घायल हुए हैं।अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
रिपोर्टों के मुताबिक धमाके में जमीअत के एक प्रमुख स्थानीय नेता की भी मौत हो गई है।उनका नाम मौलाना जियाउल्लाह जान बताया गया है।अभी तक किसी चरमपंथी संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है और न ही पुलिस ने धमाके की वजह की जानकारी दी है।