Sports

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में चाईबासा की तीरंदाज रीता सावैयां ने चीन में जीता कांस्य पदक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा की तीरंदाज रीता सावैयां ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ी को हराकर प्राप्त किया है।
ज्ञात हो कि चीन के चेंगदू शहर में इस समय वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चल रहा है, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय तीरंदाजी टीम भी इसमें भाग ले रही है। जिसमें तीरंदाज रीता सावैयां भी शामिल हैं। मूलरूप से तांतनगर प्रखंड के छोटा कोयता की रहनेवाली रीता सावैयां ने ये पदक महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में जीता है। 5-4 परिणाम वाली इस कड़ी स्पर्धा में उसकी टीम ने फ्रांस की टीम को पराजित किया। रीता सावैयां सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु हैं। केंद्र के प्रशिक्षक महेंद्र सिंकु ने उनको प्रशिक्षित किया है। फिलहाल वह सोनीपत में ट्रेनिंग ले रही हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन में 28 जुलाई को शुरू हुआ था जो 8 अगस्त तक चलेगा। इधर पदक जीतने के बाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के खेलप्रेमियों की ओर से उनको बधाईयां दी जा रही है। बधाई देने वालों में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार पाड़ेया, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकू, सलाहकार तेज नारायण देवगम, सिद्धार्थ पाडे़या, संयुक्त सचिव श्रीमती हीरामानी देवगम, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सावैंयां, सदस्य सुभाष जोंको, दिलीप खालखो, एसडीपीओ सदर, समाजसेवी सुप्रभात कुसुम देवगम, सुधीर पाट पिंगुवा, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह द्रोणाचार्य आवार्डी श्रीमती पूर्णिमा महतो, ओलंपियन सह अर्जुना आवार्डी मंगल सिंह चम्पिया,अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेंद्र गुइया, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक माझी सावैंयां, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बी एस राव, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रकाश राम, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शिशिर महतो,अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक रोहित कोईरी, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक डी साई मैडम, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सह महासचिव WSOA अजय नायक ,करन कर्मकार, गंगाधर नाग,मोटाय बोबोंगा,सुमित मिश्रा,आशीष,रमेश, सुमित, जानो,शीतल आदि के नाम
शामिल हैं।

Related Posts