लिफ्ट चलाने की जानकारी नहीं होने से अधेड़ की गई जान, पांचवें तल्ले से गिरे थे अधेड़

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर में स्थित श्याम कुंज अपार्टमेंट (G+5) में लिफ्ट से गिर कर 65 वर्षीय मुचिरम कर्मकार की मौत हो गई। वे 7/2254, राजेंद्र आश्राम के पास, देवनगर, थाना-सीतारामडेरा, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निवासी थे।
घटना की जानकारी पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो से पूछ-ताछ में बताया गया की उक्त अपार्टमेंट में 5th फ्लोर में रहने वाले कैलाश अग्रवाल की बेटी प्रियंका धानुका के यहाँ मृतक अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने हेतु पहली बार छोड़ने आयें थें।लिफ्ट चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण उक्त व्यक्ति (मृतक) के द्वारा इमरजेंसी वायर खींच कर पाँचवी फ्लोर में लिफ्ट का दरवाजा खोल कर लिफ्ट के गेट से प्रवेश कर गये। जबकि लिफ्ट उस समय ग्राउंड फ्लोर पर था।जिस कारण से मुचीराम कर्मकार पांचवे फ्लोर से सीधा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रुकी लिफ्ट के छत पर आ गिरे, जिससे वो घायल हो गये।अपार्टमेंट में रहने वाले एवं गार्ड के सहयोग से उन्हें इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सक द्वारा मुचिराम कर्मकार को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को सुरक्षार्थ एमजीएम अस्पताल शीतगृह में रखा दिया गया है और पुलिस अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।