Health

आनंद मार्ग के प्रयास से डेंगू पीड़ितो की जान बचाने के लिए दिए गए सिंगल डोनर प्लेटलेट्स*

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक में विवेक मिश्रा एवं सुजीत शर्मा ने अपने जीवन का पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए प्रयास किया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP ) जरूरत की खबर व्हाट्सएप के माध्यम से आनंद मार्ग संस्था से जुड़े रक्त वीरों के बीच एसडीपी देने की अपील की गई थी।एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा। सब पास होकर दो डेंगू पीड़ित मरीज की जान बचाने के लिए आगे आए।डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है।जमशेदपुर ब्लड बैंक के एस डी पी प्रभारी मनोज कुमार, टीम संघर्ष के अर्जित सरकार एवं आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Posts