लॉजिस्टिक कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित बीरबांस रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की सुबह लॉजिस्टिक कर्मचारी सूरज मंडल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सूरज मंडल रेलवे के लॉजिस्टिक विभाग में काम करता था। मंगलवार की सुबह काम पर आया था। टाटानगर चक्रधरपुर रेल खंड पर गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच स्थित बीरबांस रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 268/ 7 के पास रेलवे ट्रैक पर वहां से जा रही ट्रेन के आगे कूद गया। इससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने से पहले फोन पर सूरज मंडल की किसी से बकझक हुई थी। उसके बाद उसने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं जीआरपी ने सूरज मंडल के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।