LPG की कीमतों में कौटती, झारखंड में 93रुपया हुआ सस्ता

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: मंगलवार 1 अगस्त 2023 से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। अगस्त महीने की पहली तारीख को देश की सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG की कीमतों में कौटती की है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में देशभर में कटौती की है। दिल्ली में इसमें 100 रुपये की कटौती हुई है। वहीं, अन्य महानगरों में 93 रुपये के आसपास की कटौती की गई है। जिसमें झारखंड भी शामिल है।नई दिल्ली समेत कई शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। कमर्शियल यूज सिलेंडर 19 किलो के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं। कर्मशियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं। दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1680 रुपये का मिलेगा जो अब तक 1780 रुपये में मिल रहा था। ये कीमतें 1 अगस्त 2023 यानी आज से लागू हो गई हैं।
साथ ही कोलकाता में एलपीजी 19 किलोग्राम गैस सिलेंडर के दाम में 93 रुपये की कमी आई है और अब यहां कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये में मिलेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार पांचवें महीने में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कमी की है।