Crime

धनबाद जेल में छापेमारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद जेल में एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। मंगलवार की रात एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने धनबाद मंडल कारा में औचक छापेमारी की।
छापेमारी दल में डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा, डीएसपी वन अमर पांडेय के धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता के साथ पुलिस महिला तथा पुरुष पुलिस बल शामिल थे, छापेमारी के दौरान टीम ने 15 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थित जेल के सभी 34 वार्डो की गहन तलाशी ली। छापेमारी में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि रूटीन जांच था। जांच के दरमियान कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है।

Related Posts