Crime

एसीबी ने एक लाख चालीस हजार रुपए घूस लेते लिपिक को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर के ग्रामीण कार्य विकास विभाग के लेखा लिपिक सरोज कुमार को एसीबी की टीम ने एक लाख चालीस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण कार्य विकास विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में कार्यरत लिपिक सरोज कुमार ने ठेकेदार से घूस मांगी थी।
मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली पंचायत के गोप टोला में देवेंद्र मांझी चौक से मदन गोप के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य के लिए एग्रीमेंट के एवज में एक लाख 40 रुपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने धर दबोचा। एसीबी की टीम उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गई। इस संबंध में ठेकेदार ने एसीबी के अधिकारियों से लिखित शिकायत की थी। जिसके आधार पर जमशेदपुर स्थित एसीबी के अधिकारी ने लिपिक सरोज कुमार से बात कर जानकारी ली। उसके बाद एसीबी के टीम ने पूरे प्लानिंग के साथ लिपिक को घुस लेते धरदबोचा।

Related Posts