environment weather report

नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जिलावासियों को आगाह किया है कि बैंकबिल डैम का 2 गेट रात 9 बजे और खरकई डैम, ओडिशा का 2 गेट रात 8:30 बजे तक खोले जाने की सूचना है जिससे खरकई और स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में आगे वृद्धि की संभावना है। तटीय क्षेत्रों के लोगों से अपील है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। वही नीचे हिस्सा में पानी के तेज बहाव व कटाव के कारण खतरे में स्थानीय निवासी डरे हुए हैं। जबकि लगातार बारिश से नीचले क्षेत्र में बारिश का पानी घुसने लगा है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।इधर डिमना रोड सुमन होटल
संजय पथ शांति नगर रोड नo-6A स्वर्ण रेखा नदी के किनारे के लोग दहशत में हैं। स्वर्ण रेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों में खौफ है। जिला प्रशासन के अनुसार डैम से छोड़े जाने वाले पानी का समय इस तरह है,देखें….
*Date- 02.08.2023, Time- 04 pm*

*Subernrekha River-*

At Mango bridge Site-

present level- 118.48 m

Danger level- 121.50 m

*Kharkai River(reached danger level)-*

At Aditypur bridge site

present level- 129.00 m

Danger level- 129.00 m

Related Posts