परसुडीह से अज्ञात व्यक्ति का सिर कुचला हुआ शव बरामद,हाथ में मां और एस के लिखा हुआ है

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र कालियासोल गौशाला से सुंदरनगर जाने वाले रास्ते में बुधवार सुबह शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया।। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।व्यक्ति का सिर पत्थर से कूचल दिया गया है। उसके हाथ में मां और दाहिने हाथ में एसके नाम का टैटू बना हुआ है।फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है।