तीन अगस्त से बारिश कमजोर होने की संभावना
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा जा रहा है। एक अगस्त से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का असर देखा जा रहा है।
24 घंटे में कहां कितनी बारिश*
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में बारिश रिकॉर्ड किया गया। पश्चिमी सिंहभूम में 68 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह पलामू में 45 एमएम, देवघर में 43, गढ़वा में 47, गुमला में 37.5, बोकारो में 10 और राँची में 7.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया।
इसमें कुछ हिस्सों में भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश का असर बना है। निम्न दाब का झारखण्ड से होकर गुजरने के कारण आने वाले तीन दिनों तक इस असर रहेगा। हालांकि विभाग की मानें तो दो अगस्त को राज्य भर में भारी बारिश की संभावना है। जबकि तीन अगस्त से राज्य में बारिश का असर कम हो सकता है। इस दौरान तीन अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जायेगी। जबकि कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। दो अगस्त लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
*