Crime

अस्पताल में रखे शव का आंख हुआ गायब, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आंख चुराने का आरोप

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के डिमना और पारडीह के बीच स्थित उमा अस्पताल का लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। यहां इलाज के क्रम में मृत व्यक्ति की आंख गायब हो गई है। इस कारण गुरुवार को अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल पर आंख चुराने का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मृतक की आंख निकाल लेने का आरोप लगाया है।वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से मृतक की आंख को चूहे के द्वारा कुतरने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।
अस्पताल में इलाजरत मरीज या इलाज के क्रम में मरने वाले के प्रति प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही से लोगों में आक्रोश है।
इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी ने कहा कि यह अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है।

Related Posts