Crime

हथियार के बल पर दो मनचले कर रहे थे छेड़खानी, पुलिस के हथे चढ़े, पिस्तौल और गोली बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला खरसावां:चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के पास टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे पिस्टल का भय दिखाकर लड़कियों से छेड़खानी करने वाले दो मनचलों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में पुरुषोत्तम पांडेय उर्फ रवि पांडेय हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत सिंगरावा गांव का रहने वाला है और दूसरा लोकेस पांडेय हजारीबाग जिले के चौपारण थाना अंतर्गत हापुला गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान पुलिस को इसके पास से एक कंट्रीमेड ऑटोमेटेड पिस्टल, सुजूकी कंपनी का स्कूटी संख्या जेएच05सीआर 9888, एक ब्लू रंग का स्मार्ट फोन और एक ब्लू रंग का रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम उन्हें सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे ग्राम फदलोगोड़ा काली मंदिर के पास दो युवक आसपास के दुकान और आते जाते व्यक्तियों व महिलाओं को पिस्तौल का भय दिखाकर छेड़खानी कर रहे हैं।उनका निर्देश मिलने के बाद चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए फदलोगोड़ा पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आस-पास के उपस्थित लोगों से पूछ-ताछ की जाने लगी।इसी क्रम में दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे टीम में सम्मिलित पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।तलाशी के क्रम में पकड़े गए पुरुषोत्तम पांडेय उर्फ रवि पांडेय के पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ। तलाशी लेने के दौरान आस-पास के लोग पहुंचे। उनमें से एक युवती ने बताया कि कुछ देर पहले ही पकड़े गए दोनों व्यक्ति उसके साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए छेड़खानी कर रहे थे।इतना ही नहीं पिस्तौल का भय दिखाकर डराया। इसके बाद टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी द्वारा पकड़ाए व्यक्तियों के पास से बरामद पिस्तौल, मोबाईल व स्कूटी को विधिवत जब्त कर गिरफ्तार किया गया।

Related Posts