Politics

झारखंड विधानसभा में एक विधायक ने दूसरे विधायक को सबक सिखाने का दिया धमकी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची स्थित विधानसभा में आज गजब का माहौल बन गया, जब विधायक इरफान अंसारी के बाबूलाल मरांडी पर टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता इरफान अंसारी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी को सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सबक सिखाएंगे, इरफान ज्यादा बोलेगा तो उसका जीभ खींच लेंगे। विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता सदन के अंदर इरफान अंसारी को मारने दौड़े।तभी उमाशंकर अकेला ने मेहता को ऐसा करने से रोका।यह सब देख अपने आसन से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो खड़े हो गए। दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इरफान अंसारी के बयान पर बवाल मच गया। मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी मांगें।ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूंगा। मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टिका मिटाते हैं। इसके बाद जैसे ही इरफान सदन के अंदर आये, मेहता बांह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े। इसके बाद सदन की कार्रवाई कुछ समय के लिए रोक दिया गया।

Related Posts