Law / Legal

मुस्लिम पक्ष की दलील खारिज,हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दे दिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के ASI सर्वे का आदेश दे दिया है। मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी गई है। हाईकोर्ट ने तत्काल सेशन कोर्ट के आदेश का पालन करने यानी सर्वे शुरू करने का ऑर्डर दिया है। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया है। 27 जुलाई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।
एएसआई सर्वे के खिलाफ‌ मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।खबर है कि मुस्लिम पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा।
इधर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एएसआई सर्वे से सच्चाई सामने आएगा। जो भी सच आएगा उसका पालन करेंगे।

Related Posts