राजधानी राँची में हो रहे हत्याओं एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारी बारिश के बावजूद खुले आसमान के नीचे एक दिवसीय धरना पर बैठी राष्ट्रीय युवा शक्ति*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राजभवन के समक्ष राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में हो रही हत्याओं एवं महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना के विरोध में एक दिवसीय महाधरना दिया गया।
मौके पर अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आज राजधानी के व्यापारियों में, महिलाओं में, युवाओं में, छोटे-छोटे बच्चों में खौफ का वातावरण बना हुआ है, पिछले कुछ सालों से राजधानी में जितनी भी घटनाएं घट रही है उसके पीछे चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन आदि सूखा नशा एक बड़ा कारण है। सूखे नशे की चपेट में आकर युवा किसी की हत्या कर दे रहे हैं, महिलाओं के साथ चैन छिनतई की घटना लगातार हो रही है, इसलिए राष्ट्रीय युवा शक्ति यह मांग करती है कि नशे पर कठोर से कठोर कानून बनाया जाए l आज धरना समाप्ति के बाद महामहिम राज्यपाल महोदय को राष्ट्रीय युवा शक्ति का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपा एवं उनसे जल्द से जल्द संज्ञान लेने की मांग की।
धरना का अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा शक्ति के प्रधान महा सचिव दिलीप गुप्ता ने किया l धरना में सावन लिंडा, उमेश साहू, मिथिलेश सिंह, राहुल चौधरी, नितिन घोष, मन्नू चौधरी, निखिल गुप्ता, आर्यन मेहता, मोनू विश्वकर्मा, रंजन माथुर, बबलू साहू, रोहित यादव, रिकी वर्मा, विक्की कच्छप, विक्की लिंडा, अजीत गुप्ता, शैलेश चंद्र तिवारी, राहुल गुप्ता, संजय तिवारी, विकास साहू, दिनेश पासवान गुड्डू यादव छोटू वर्मा आदि शामिल हुए l