Crime

एटीएस ने प्रिंस खान के दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम डिंपी उर्फ दानिश मलिक और तनवीर तस्लीम है। डिंपी प्रिंस खान गिरोह का मुख्य सदस्य बताया जाता है। डिंपी धनबाद के जमीन व्यवसाई शहजादा खान तथा नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था। वहीं तनवीर तस्लीम प्रिंस खान गिरोह के रंगदारी का पैसा वसूलने का काम करता था और बहुत बड़ा पशु तस्कर था। एटीएस और धनबाद की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे आज जेल भेज दिया।

Related Posts