भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता न्यूज़ लहर संवाददाता

भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता
न्यूज़ लहर संवाददाता
उत्तराखंड:रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हैं। गौरतलब है कि पहाड़ से आए भारी मलबे में सड़क किनारे बनी 2 दुकानें और ढाबे बह गए। इन दुकानों और ढाबों में 4 स्थानीय लोग और 16 नेपाली मूल के लोग थे। SDRF द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगी हुई है।