ग्रामीणों ने चोरी की विद्युत तार बंडल के साथ वाहन पकड़ा,चोर वाहन छोड़कर भागे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:खूंटी के लोधमा, पदमपुर में बीती रात पदमपुर देवी मंडप से नगड़ी, लोधमा रोड़ तक बिजली एलटी केबल तार रात 12 से 1 बजे के बीच चोरी कर रहा था।उसी समय अगल बगल के लोग को जानकारी मिलते ही चोर तार लेकर भाग निकला। बहुत कोशिश के बाद नगड़ी थाना के अन्तर्गत खुटी जंगल में ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी पकड़ा गया ।इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला। वही नगड़ी थाना का पूरा सहयोग रहा। तार चोरी कुछ दिन पहले भी ईस इलाके में हुआ था।