मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए , सुधीर कुमार पप्पू

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर निवासी अधिवक्ता सह आरजेडी नेता सुधीर कुमार पप्पू ने मणिपुर की घटना के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ने मांगा की है कि मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ।
उन्होंने कहा है कि मणिपुर की घटना से विदेशी लोगों को चिंतित कर दिया है। लोकतांत्रिक देश ऐसा कैसे हो गया। मणिपुर की घटना से दुनिया को पता चला कि डबल इंजन की सरकार हर मामले में फेल है। मणिपुर में जो कुछ हुआ वह काफी निंदनीय और चिंतनीय है। वहां राज्य सरकार की संरक्षण में इस तरह की घटना हुई। मोदी सरकार की पोल खुल गई। पता चला कि मोदी सरकार आदिवासी विरोधी है। आदिवासी समाज के साथ जो कुछ हुआ वह दुनिया को चिंता में डाल दिया। राजद नेता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90 दिनों तक मणिपुर की घटना को नजर अंदाज करते रहे और मुंह नहीं खोले। जब सुप्रीम कोर्ट ने पहल की तो प्रधानमंत्री का एक बयान आया। अभी तक मणिपुर के मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई प्रधानमंत्री ने नहीं की है। जबकि देशभर से मांग उठ रही है कि वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। अभी भी प्रधानमंत्री मोदी इतनी बड़ी घटना को लीपापोती करने में लगे हैं।
झारखंड में भी भाजपा के आदिवासी नेता मणिपुर की घटना पर मौन है और निंदा करने से भी परहेज कर रहे हैं। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और मामले की जांच संसदीय कमेटी से करवाई जाए।