Crime

दूसरे पर कीचड़ उछालने वाले का जाने सच, अस्पताल के जमीन पर कब्जा कर बना लिया है घर,मामला जमशेदपुर के स्वयंभू ब्लैकमेलर पत्रकार गिरोह का

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में स्वयंभू ब्लैकमेलर पत्रकार गिरोह के सदस्य इंद्रजीत सिंह भुल्लर का सच परतद परत खुलने लगा है।जिस प्रकार इसके मालिक विनोद सिंह के कुकर्मों का खुलासा न्यूज लहर करता आया है। अब इसी तरह इंद्रजीत सिंह भुल्लर की कहानी का खुलासा कर रहा है। जिसने अपने स्वार्थ के लिए अस्पताल के जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया है।

शहर वासियों की सेवा के लिए टाटा स्टील कंपनी ने बारीडीह बस्ती में एडीएम हॉस्पिटल(टीवी अस्पताल) को लीज पर जमीन दी थी। यहां शहरवासियों का इलाज होता है। इस लीज के जमीन पर इंद्रजीत सिंह भुल्लर और इसके परिवार के लोगों ने लगभग 1 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। वही एक कट्ठा जमीन पर पक्का मकान बना लिया है। जिसमें एक ब्यूटी पार्लर भी संचालित है। इस तरह इन लोगों ने टाटा स्टील कंपनी को ठेंगा दिखा दिया है। साथ ही शहरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिले अस्पताल के जमीन पर भी कब्जा कर शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं का हक मार लिया है। अब स्वयंभू पत्रकार गिरोह के सरगना विनोद सिंह और उसके नौकर इंद्रजीत सिंह भुल्लर सांठ गांठ कर इस अतिक्रमण जमीन को बेचने के साथ में लगे हुए हैं। इस संबंध में न्यूज़ लहर को मिले कागजात के अनुसार टाटा स्टील कंपनी ने एडीएम अस्पताल को भूमि लीज पर दिया था।इस अतिक्रमित भूमि कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।इस कब्जे वाले भूमि का अवैध खरीद बिक्री करते हैं। लोगों में जागरूकता नहीं होने के कारण वे अतिक्रमित भूमि खरीद कर घर बना लेते हैं। उन्हें यह पता नहीं है कि आज नहीं तो कल अतिक्रमित भूमि पर बने घरों को प्रशासन तोड़ देगा।अब न्यूज़ लहर उम्मीद करता है कि जिला प्रशासन इंद्रजीत सिंह भुल्लर जैसे ब्लैकमेलरो पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए हुए जमीन पर से कब्जा मुक्त करा देगी।अब तक जो सच्चाई का चोला पहनकर स्वयंभू पत्रकार बनकर लोगों को डरा कर ब्लैकमेल कर रहे थे, इस ब्लैक मेलर का असलियत लोगों को जानना चाहिए। ऐसे भेड़ के खाल में छिपे स्वयंभू पत्रकार इंद्रजीत सिंह भुल्लर को पहचाने, अब तक यह सच्चाई का ठेकेदार बने हुए थे। लोगों को डरा कर ब्लैकमेल कर रहे थे। लोगों पर कीचड़ उछाल रहे थे। अब उनकी असलियत खुलने लगा है। आवश्यकता पड़ने पर न्यूज़ लहर इनके पिताजी का भी कहानी बताएगा। जो अपने समय उन्होंने क्या किया है? जैसा बाप वैसा बेटा। न्यूज़ लहर लोगों से अपील करता है कि ऐसे समाज के कोढ़ से सावधान रहें। इनके काले कारनामों को प्रशासन और न्यूज़ लहर तक पहुंचाए।हम आप की आवाज बनेंगे। इस सच्चाई के ठेकेदार ब्लैकमेलर इंद्रजीत सिंह भुल्लर का सरकारी साक्ष्य देखें, जो बताता है कि उन्होंने अस्पताल के भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।

Related Posts