Crime

गम्हरिया में आभूषण दुकान से 70 लाख के जेवर के साथ सीसीटीवी भी लूट कर भागे नकाबपोश अपराधी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार लाल बिल्डिंग चौक पर ईश्वर लाल आभूषण दुकान में रविवार की दोपहर प्रोफेशनल नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लगभग 70 लाख रुपये के जेवरात के साथ सीसीटीवी भी की लूट कर भाग निकले। जिससे उनकी पहचान छुपी रहे। लूटेरे तीन की संख्या में आये थे।वे शादी के लिए आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में घुसे थे। जेवरात देखने के बाद बदमाशों ने ज्वेलर्स को कनपटी में पिस्टल सटा दिया और दुकान में रखे कीमती जेवरात को थैले में भर कर चलते बने।बदमाशों ने दुकान से निकलने के बाद दुकान का शटर गिरा दिया। इससे आसपास के लोगों को कोई भनक तक नहीं लगी।
घटना दिन के करीब 11 बजे की है। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं। इसके साथ ही बदमाशों ने दुकान के स्टाफ का मोबाइल भी तोड़ दिया, ताकि तत्काल फोन से किसी को सूचित न कर सके।घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश हेलमेट पहन कर आए थे।पुलिस लूट की घटना की जांच आसपास के दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज से करने का प्रयास कर रही है। ज्वेलर्स के अनुसार तकरीबन 7 से 8 लाख रुपये के जेवरात बदमाश लूट कर ले गए हैं।

Related Posts