National

जाने राष्ट्रीय सिस्टर्स दिवस के संबंध में

न्यूज़ लहर संवाददाता
प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार के दिन सिस्टर्स डे (बहन दिवस) खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है।इस वर्ष हम 6 अगस्त 2023 के दिन सिस्टर्स दिवस मनायेंगे।वैसे तो भारत में बहनों को समर्पित दो पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं, एक भाई दूज और दूसरा रक्षाबंधन। रक्षाबंधन तो हम इसी माह सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (30 अगस्त) को मनाएंगे। इसी अगस्त के पहले रविवार यानी 6 अगस्त को राष्ट्रीय सिस्टर्स डे मनाते हैं।इस दिन देश भर में बहनों के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाया जाता है। वस्तुत: एक बहन ही है, जो हमारे हर सुख-दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़ी होती है और राह दर्शाती है, हमारी पीठ थपथपाती है। हम जब कभी दुविधा के दो रास्ते पर होते हैं और तय नहीं कर पाते कि क्या करें और क्या ना करें, तब एक बहन ही सच्ची मार्ग दर्शक बनकर सामने आती है।

*>> कैसे हुई सिस्टर्स डे की शुरुआत <<*

सिस्टर्स डे की उत्पत्ति अज्ञात है, लेकिन हम इसे पुराने नॉर्स शब्द ‘सिस्टिर’ से ढूंढ सकते हैं, जो प्रोटो-जर्मनिक शब्द ‘स्क्वेस्टर’ से निकला है।बता दें सिस्टर्स डे मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी।इस दिन को आप न केवल अपने सगी बहन बल्कि अपने Sister-in-law और Cousins के साथ भी मना सकते हैं।आपकी बहन आपके जीवन की सबसे बड़ी सर्मथक और दोस्‍त होती है।यह दिन उसके प्यार और सर्पोट की सराहना करने का दिन है। बहनों का प्‍यार एक ताकतवार और प्‍यारा सा रिश्‍ता है।

*>> राष्ट्रीय सिस्टर्स डे का महत्व <<*

बहन एक चीयरलीडर्स की तरह होती हैं। आपकी हर चुनौतियों की घड़ी में वे आपका उत्साह बढ़ाती हैं।सही दिशा दिखाती हैं। बहन के साथ हमारा खून का रिश्ता होता है, लेकिन उससे ज्यादा भावनाओं का रिश्ता होता है, जो हमें हर पल एक दूसरे से जोड़कर रखता है। दो बहनों के बीच जूते, चप्पलों, ड्रेस, पुस्तकों, फैंसी घड़ियों, मेकअप किट्स एवं खाने-पीने आदि चीजों को लेकर नोक-झोंक होती रहती है, लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है, यही इस रिश्ते की खूबियां होती हैं। इस संदर्भ में कुछ मनोचिकित्सकों का भी मानना है कि जिनकी बहनें होती हैं, वे उन लोगों की तुलना में कम अपराधबोध, अकेलापन, आशंकाओं एवं अवसाद आदि का शिकार बन पाते हैं, जिनकी बहनें नहीं होती, क्योंकि बहन आपके जीवन की सच्ची मार्गदर्शक और मित्र हो सकती है।

*>> कैसे करें सेलिब्रेट <<*

वैसे तो हमारे देश में हर दिन बहनों को मान-सम्मान एवं प्रेम दिया जाता है। लेकिन अगर हमें अगस्त का पहला रविवार सिस्टर्स डे सेलिब्रेट करने का अवसर मिल रहा है तो हमें इसे खास बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। अगर बहन आपके साथ रहती हैं, तो इस दिन को यादगार और मजेदार बनाने के लिए कुछ प्लानिंग करें। कहीं पिकनिक पर जायें, बहन को मूवी दिखाने ले जाएं, सपरिवार होटल में बहन को सरप्राइज पार्टी पर आमंत्रित करें।उन्हें सरप्राइज उपहार दें और अगर बहन आपसे दूर है तो उसके लिए ऑनलाइन कोई यादगारी गिफ्ट, चॉकलेट, ड्रायफ्रूट, मिठाई, कपड़े आदि गिफ्ट कर सकते हैं।नि:संदेह इससे आपकी बहन बहुत प्रसन्न होंगी और आपको दुआएं देंगी।
सौजन्य:इंटरनेट

Related Posts