Crime

माही रेस्टोरेंट के मालिक की गोली मारकर हत्या

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के लबगा पंचायत के जिंदल रोड स्थित माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है । रोशन कुमार साव के सीने और सर पर गोली मारी गई है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।
बताया जाता है बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली बारी शुरू कर दी।जिससे रोशन को तीन गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया है।घटना की सूचना मिलते ही पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी तथा बासल थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगी है।इधर गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Related Posts