Regional

मंत्री मिथिलेश ठाकुर को खोखर ने मांग पत्र सौंपा, झारखंड के सिखों के हितों को बरकरार रखे हेमंत सरकार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा के उद्यमी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार गुरमुख सिंह खोखर ने तख्त श्री हरमंदिर जी साहब प्रबंधन कमेटी में झारखंड की हिस्सेदारी को बरकरार रखने के संबंध में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को मांग पत्र सौंपा।
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। उनके अनुसार सिख प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलाने के लिए वह सेतु का काम करेंगे। जिससे विषय को बिहार सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाकर इसका स्थाई समाधान किया जा सके।
गुरमुख सिंह खोखर ने बताया कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के दक्षिणी बिहार निर्वाचन क्षेत्र में 1955 के संविधान के तहत मिल रहे मताधिकार को खत्म करने की साजिश हो रही है। झारखंड की सिख संस्थाएं अपने स्तर से लगी हुई हैं और कानूनी सलाह भी ले रही हैं। लेकिन सरकार की ओर से भी इस पर पहल की जानी चाहिए।

Related Posts