रांची के दो युवकों की बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:समस्तीपुर में रांची के दो युवकों की यहां बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी। ये दोनों रेलवे पुल से नदी में कूद कर वीडियो बना रहे थे। दो बार पुल से नदी में कूद कर जान बचाने में कामयाब रहे। तीसरी बार जब पुल से नदी में कूदे, तो दोनों बूढ़ी गंडक की गोद में समा गये। बताया गया कि एक की पहचान रांची के नूर नगर मोहल्ला के मोहम्मद राशिद के पुत्र अब्दुल खैर (23 वर्ष) के रूप में की गई है।दूसरा युवक भी रांची का ही रहने वाला था। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई गई है।शनिवार सुबह स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद करने में सफलता पाई। दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।