Crime

रांची से गिरिडीह जा रही बाबा सम्राट बस बराकर नदी में गिरकर हुई दुर्घटनाग्रस्त,तीन यात्री की मौत, अनेकों जख्मी, बचाव कार्य में जूटा प्रशासन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची से गिरिडीह जा रही बाब सम्राट नामक बस बराकर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कई तीन यात्रियों की मौत हो गई है। अनेकों यात्रियों की जख्मी होने की सुचना है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम को रांची से जा रही बाबा सम्राट नामक बस गिरिडीह मुख्यालय से डुमरी रोड में 14 किलोमीटर की दूरी में स्थित बराकर नदी पर बने ब्रिज को क्रॉस करते समय अचानक चालक का असंतुलन बिगड़ गया और बस रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। नदी में बस के गिरते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जूट गए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी और पीरटांड़ थाना प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जूट गए है। इस दौरान एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल लाया जा रहा है। हालांकि अब तक कितने लोगों की हताहत हुई इसका कोई अंदाजा नही लगाया जा सका है।देर रात तक बचाव कार्य जारी रहा। वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेता और विधायक पहुंचे। जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जख्मी यात्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Related Posts