Crime

टमाटर से लदी पिकअप में पलटी, लोगों ने टमाटर लूट लिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: हजारीबाग के चरही घाटी में रविवार की सुबह करीब पांच बजे टमाटर लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया।महंगे भाव होने के कारण वहां टमाटर लूटने के लिए भीड़ लग गई।लोग अपनी-अपनी टोकरी लेकर वहां पहुंच गए और भर-भर टोकरी टमाटर ले गए। चालक और खलासी इसका विरोध कर रहे थे।लेकिन जिसे जो हाथ लगा, उतना टमाटर लेकर चलते बने।इससे कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया।पुलिस ने मौके पर पहुंच पिकअप को रास्ते से हटवाया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया।

Related Posts