Crime

प्रतिद्वंदी की हत्या के लिए घूम रहा कुख्यात अपराधी अपने साथी के साथ हुआ गिरफ्तार ,हथियार बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:परसूडीह पुलिस ने अपने प्रतिद्वंदी डोमनी की हत्या के लिए हथियारबंद कुख्यात अपराधी अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली और भीम गगराई को गिरफ्तार किया है। दोनों को परसूडीह नामो टोला हलुदबनी दुर्गा मंडल के पास से गिरफ्तार किए गए हैं।इनके पास से पिस्तौल ,गोली और बाइक बरामद किया गया है।
घटना के संबंध में जमशेदपुर के सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि बागबेड़ा लाल बिल्डिंग निवासी अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली हाल के दिनों में जेल से छूट कर बाहर आया था। वह अपने प्रतिद्वंदी डोमनी की हत्या करने के ताक में था। इसके लिए वह परसूडीह कमायनी रोड निवासी भीम गगराई के साथ बिना नंबर प्लेट वाले हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर नामो टोला हलुदबनी दुर्गा मंडप के पास पहुंचा।उस दौरान पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी लोडेड पिस्तौल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध चांडिल रेल थाना, चाकुलिया रेल थाना, आरपीएफ पोस्ट अनारा, बागबेड़ा थाना, बर्मामाइंस थाना, गम्हरिया थाना और बंगाल के पुरुलिया थाना में मामले दर्ज हैं। यह कुख्यात अपराधी हैं। जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related Posts