Regional

सांसद और विधायक ने सड़क निर्माण के लिए किया शिलान्यास

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गुड़ाबांन्दा प्रखण्ड अंतर्गत बालिजुड़ी पंचायत के बालिजुड़ी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास जमशेदपुर लोकसभा संसद विद्युत वरण महतो और बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर किया। विद्युत वरण महतो भाजपा के सांसद हैं वहीं समीर कुमार मोहंती झामुमो के विधायक हैं। दोनों एक दूसरे के घोर विरोधी होने के बाद भी सड़क निर्माण शिलान्यास में एक साथ रहे।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।बता दें कि विधायक की अनुशंसा से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है।यह सड़क क्षेत्र के लाइफ़ लाइन है, जिसमें स्कूल, पंचायत भवन,उप स्वास्थ्य केन्द्र को जोड़ने वाली सड़क है। शिलान्यास होते ही पंचायत के जनप्रतिनिधियों,पंचायत लोगों ओर ग्रामीणों ने इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री को बहुत बधाई दी।
मौके पर बहरागोड़ा प्रखण्ड के प्रखण्ड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ माण्डी,बीस सुत्री सदस्य बुकाई सोरेन,साकिला हेम्ब्रम,मुखिया कारिया हेम्ब्रम, पुर्व जिला परिषद सदस्या बेलबुती मुर्मू,उप मुखिया स्वपन पाल, पंचायत अध्यक्ष मेघारार हेम्ब्रम,दासमात सोरेन, प्रशांत प्रधान,हाड़ी राम सोरेन,साहेब राम सोरेन,लालमहोन माण्डी,दिबीलाल सोरेन, देवाशीष करण, आशीष घोष,बाबु पात्र, एकादशी घोष, सुधांशु पांण्डा,कमलेश पात्र,अरिन नायेक, देवाशीष पांण्डा,समेन प्रधान,विशनु नायेक,पलास पांण्डा साथ कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts