Politics

टाइगर जयराम महतो पटमदा में आज करेंगे शहीद निर्मल महतो के मूर्ति अनावरण

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने 8 अगस्त को वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के मौके पर पटमदा प्रखंड के पश्चिम बंगाल सीमावर्ती ओड़िया पंचायत के वनडीह मोड़ व कमलपुर पंचायत के चड़कपाथर गांव में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त रूप से दोनों जगहों पर बनाये गए वीर शहीद निर्मल महतो के मूर्ति का अनावरण करेंगे। जिसकी तैयारियां आयोजक कमेटी की ओर से देर शाम तक पूरी कर ली गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए युवा नेता विश्वनाथ महतो ने बताया कि सबसे पहले वनडीह मोड़ पर कार्यक्रम होगा उसके बाद युवाओं ने बाइक रैली के साथ टाइगर को चड़कपाथर ले पंहुचेंगे। वंहा मूर्ति का अनावरण करने के पश्चात टाइगर जयराम के नेतृत्व में युवाओं ने बाइक रैली निकाल निर्मल महतो के समाधी स्थल कदमा उलियान जाएंगे और शहीद निर्मल महतो के मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Related Posts