Crime

उलीडीह में अपराधियों ने युवक को गोली मारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के उलीडीह शंकोसाई रोड़ नंबर चार निवासी मनीष यादव को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की सुबह गोली मारकर जख्मी कर दिया है।उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष यादव सोमवार की सुबह उलीडीह रामनगर में गया हुआ था। यहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने मनीष यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग कर दी। जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर गया। इसकी सूचना मनीष के दोस्तों को हुई। तब वह आनन-फानन में भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मनीष यादव को उठाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पूर्व विवाद के कारण मनीष यादव पर गोली मारी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी सोनू कुमार ने प्रेस को बताया है कि घटना की सूचना मिली हुई है वह अभी जांच कर रहे हैं।

Related Posts