Crime

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत खपपरसाई गांव निवासी 48 वर्षीय विजय देवगन की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने विजय के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार रोज की तरह बुधवार की तड़के विजय देवगन अपने घर से बस स्टैंड पैदल ही दूध लाने के लिए निकला थे।रास्ते में ओवर ब्रिज पर पीछे से एक भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठा कर सदर अस्पताल लाया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि विजय देवगम हर दिन सुबह दूध लाने के लिए पैदल बस स्टैंड जाया करते थे।बुधवार को भी दूध लाने के लिए ही बस स्टैंड जा रहे थे, इस दौरान घटना घटी।शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे और टक्कर मारने वाले की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Related Posts