Crime

एटीएम अस्पताल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मरने से पहले छोड़ सुसाइडल नोट

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत वर्कर्स फ्लैट बी ब्लॉक नंबर 43 निवासी 56 वर्षीय रविंद्र कुमार दास ने बुधवार की दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक रविंद्र कुमार दास बिस्टुपुर स्थित मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (कैंसर हॉस्पिटल) में कार्यरत थे ।पिछले 10 सालों से वे कदमा में परिवार के साथ वर्कर्स पेट में ही रहते थे। आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ गए हैं।

बताया जा रहा है कि घटना के समय पत्नी अरुंधति दास कदमा गणेश पूजा मैदान के पास स्थित आंध्रा एसोसिएशन स्कूल में पढ़ाने गई थी। जब वह घर वापस पहुंची तो पति रविंद्र कुमार दास को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई। मगर काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने धक्का देकर दरवाजा खोलने की कोशिश की। इस दौरान दरवाजे पर रखा गैस सिलेंडर गिर गया और दरवाजा खुल गया। इसके बाद जब पत्नी कमरे में पहुंची तो पति को फंदे से लटकता हुआ पाया। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक रविंद्र कुमार दास ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही घरवालों से इसके लिए माफी भी मांगी है। मृतक का पत्नी के अलावे दो बेटे भी हैं। दोनों इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में जॉब करते हैं।

Related Posts